21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएमए व झासा की संयुक्त बैठक 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

चिकित्सक मामले में पुलिस की कच्छप गति से क्षुब्ध हैं सदस्य कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार से शुरू करेंगे आंदोलन गोड्डा : मंगलवार को सदर अस्पताल के नजदीक आइएमए भवन में आइएमए एवं झासा की संयुक्त बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आइएमए उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार झा ने की. आइएए सचिव डॉ राम प्रसाद ने बताया […]

चिकित्सक मामले में पुलिस की कच्छप गति से क्षुब्ध हैं सदस्य

कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार से शुरू करेंगे आंदोलन
गोड्डा : मंगलवार को सदर अस्पताल के नजदीक आइएमए भवन में आइएमए एवं झासा की संयुक्त बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आइएमए उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार झा ने की. आइएए सचिव डॉ राम प्रसाद ने बताया कि बैठक के दौरान डॉ किरण जायसवाल के साथ हुई घटना को तीन दिन से ज्यादा समय बीत गया है. इसके बाद भी प्रशासन द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. आइएमए एवं झासा गोड्डा के सभी सदस्य प्रशासन की उदासीनता से क्षुब्ध व आक्रोशित हैं.
बताया कि अगले 24 घंटे के अंदर दोषियों के विरुद्ध अगर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है तो 21 अप्रैल को पूर्वाह्न से सभी चिकित्सक आंदोलनात्मक कदम के लिए बाध्य होंगे. इस अवसर पर वरीय चिकित्सक डॉ अशोक कुमार, डॉ सत्येंद्र मिश्रा, डॉ बीके भगत, डॉ अनंत कुमार झा, डॉ डीके चौधरी, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ दिलीप कुमार ठाकुर, डॉ सीएल वैद्य, डॉ मंटू टेकरीवाल, डॉ दीपक कुमार, डॉ बनदेवी झा, डॉ किरण जायसवाल, डॉ प्रभा रानी प्रसाद, डॉ निर्मला देवी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें