समाहरणालय के अंदर घुस कर जनप्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन
Advertisement
गोड्डा प्रखंड की व्यवस्था से नाराज पंससों का फूटा गुस्सा
समाहरणालय के अंदर घुस कर जनप्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन चार माह बाद भी पंसस की बैठक नहीं करने का लगाया आरोप प्रखंड के पदाधिकारियों पर उदासीनता बरतने की भी की शिकायत डीसी व पंचायत पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप पहल की उठायी आवाज गोड्डा : आखिरकार सोमवार को गोड्डा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों के […]
चार माह बाद भी पंसस की बैठक नहीं करने का लगाया आरोप
प्रखंड के पदाधिकारियों पर उदासीनता बरतने की भी की शिकायत
डीसी व पंचायत पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप पहल की उठायी आवाज
गोड्डा : आखिरकार सोमवार को गोड्डा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों के सब्र का बांध टूट ही गया. गोड्डा प्रखंड की व्यवस्था से नाराज पंससों ने मासिक बैठक में करीब चार घंटे तक इंतजार करने के बाद किसी पदाधिकारी के बैठक में नहीं पहुंचने के मामले को लेकर गोड्डा समाहरणालय में विरोध प्रदर्शन कर डीसी कार्यालय व जिला पंचायती राज कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा है.
सदर प्रमुख सुशील मोदी की अगुआइ व उप प्रमुख रंजना कुमारी की उपस्थिति में सभी पंस सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों की मनमानी से क्षुब्ध होकर डीसी को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी है. प्रमुख व उप प्रमुख ने दिये ज्ञापन में बताया है कि पंसस की बैठक के संबंध में निम्न बिंदुओं पर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया गया है.
बताया गया कि पंसस के बैठक में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति नगण्य रहती है. खुले शब्दों में प्रखंड के शीघ्र पदाधिकारी इस मामले पर कहते है कि कोई विचार नहीं कर सकते हैं. प्रखंड सचिव व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा पंसस को सम्मान नहीं दिया जाता है. सभा भवन, बैठक कार्यालय स्थल में साफ-सफाई नहीं की जाती है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बैठक में भाग नहीं लेते हैं. अभद्र तरीके से पेश आते हैं.
शीघ्र पदाधिकारी बैठक के समय से तीन घंटा विलंब से पहुंचते हैं. पंस सदस्यों द्वारा सम्मान दिलाये जाने व पंसस की बैठक में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग उपायुक्त व जिला पंचायती राज पदाधिकारी से की गयी है. इस दौरान पंसस सुमन देवी, राखी झा, आनंद कुमार पंडित, प्रमोद कुमार मंडल, माधव प्रसाद साह, देवधर रजक, रेखा गुप्ता, जयकिशोर साह, विनोद रविदास, नीलम देवी, मनोरमा देवी, किताबून बीबी, जयकांत भारती,
कि शन प्रसाद महतो, भूदेव साह, करमचंद मुर्मू, कविता देवी, मंदोदरी देवी, सुंदरी देवी, पुरेंद्र प्रसाद महतो, निशा सोरेन, पकु मुर्मू, सविता देवी, शोभा देवी, पिंकी देवी, रेखा देवी, अमित कुमार यादव, चरण हांसदा, रिंकू भारती, बिंदु भारती, बबलू सिन्हा, सुषमा हेंब्रम, मेघलाल यादव, रूपलाल सोरेन, नारायण साह, सबिता देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement