21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान देने में सरकार विफल

गोड्डा: झारखंड आंदोलनकारी को सम्मान नहीं मिल रहा है. अलग झारखंड बनाने वाले गुरुजी उर्फ शिबू सोरेन के आंदोलनकारी की स्थिति ठीक नहीं है. पुलिस की लाठी खाने वाले व आंदोलन के तहत जेल में बंद होने वाले आंदोलनकारी को सरकार व आयोग छलने का कार्य कर रही है. यह बातें मोरचा के प्रमंडलीय संयोजक […]

गोड्डा: झारखंड आंदोलनकारी को सम्मान नहीं मिल रहा है. अलग झारखंड बनाने वाले गुरुजी उर्फ शिबू सोरेन के आंदोलनकारी की स्थिति ठीक नहीं है. पुलिस की लाठी खाने वाले व आंदोलन के तहत जेल में बंद होने वाले आंदोलनकारी को सरकार व आयोग छलने का कार्य कर रही है.

यह बातें मोरचा के प्रमंडलीय संयोजक राम जीवन साह ने कही. श्री साह गोड्डा के जय माता दी भवन में झारखंड आंदोलन मोरचा के प्रमंडलीय सम्मेलन में शिरकत की. श्री साह व जिला प्रभारी नील रंजन वर्मा ने कहा कि आंदोलनकारी को सम्मान देने के मामले में सरकार आयोग पर आरोप लगाती है, आयोग सरकार पर. सरकार की मंशा ही गलत है. झारखंड आंदोलनकारी शिबू सोरेन है, उनका पुत्र सीएम हेमंत सोरेन आंदोलनकारी नहीं है. इसलिए झारखंड के आंदोलनकारियों को सम्मान नहीं मिल रहा है. हेमंत सरकार केवल ट्रांसफर-पोस्टिंग का कार्य कर सकती है.

गुरुजी के आह्वान पर अलग राज्य गठन कराने के लिए हजारों लोग आंदोलन में कूद पड़े थे. आज सभी आंदोलकारी उपेक्षित महसूस कर रहे है. सम्मान के लिए एक मजबूत और अंतिम लड़ाई की जरूरत है. इस दौरान दुमका जिला संयोजक बाबूलाल मुमरू, जामताड़ा के नंदलाल सोरेन, जिला संयोजक सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें