गोड्डा : नये साल पहले दिन बुधवार पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहा. जिला का प्रमुख पर्यटन स्थल मां योगिनी मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ रही. सुबह से ही बड़ी संख्या में झारखंड, बिहार व बंगाल के लगभग 10 हजार सैलानी यहां पहुंचे.
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सैलानियों ने धनसुखा पहाड़ की वादी का आनंद उठाया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों की भीड़ पहाड़ी क्षेत्र में लगा रही.
सुंदर डैम व सिमड़ा पहाड़ पहुंचे सैलानी
बोआरीजोर : अति पिछड़ा इलाका बोआरीजोर प्रखंड के सुंदर डैम, सिमड़ा भोड़ाय की पहाड़ी पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नये साल का आनंद उठाया. डीजे की धून पर युवक देर तक डांस कर नये साल का अभिनंदन किया.