महगामा : महगाम के श्रीमतपुर गांव में मुहर्रम अखाड़ा कमेटी की ओर से आयोजित कुश्ती दंगल का समापन सोमवार को हुआ. यहां तेज सर्दी में भी पहलवानों ने अपना पसीना बहाया. करीब पांच घंटे के जोर आज माइस तथा उठा पटक के बाद बिहार के कैमूर जिले का पप्पू पहलवान ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया.
दिन के 12 बजे से पांच बजे शाम तक बिहार व झारखंड के 35 पहलवानों ने पसीना बहाया, लेकिन बिहार के कैमूर के पप्पू पहलवान ने भागलपुर के संतोष पहलवान को पस्त कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं महगामा के ही नूरेज पहलवान ने भागलपुर के बबलू पहलवान को हराकर दूसरे स्थान पर तथा तीसरे स्थान पर संतोष पहलवान रहे. जिप सदस्य याहिया सिद्दीकी, प्रमुख सकीला खातून तथा आदिल अंसारी ने पुरस्कार के रूप में 5100, 3100 व 21 00 रुपया नकद दिया.