गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरौनी हाट के पास शराब पीकर व मुर्गा खा कर साला बहनोई आपस में ही उलझ गये. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर साला रमेश साह व बहनोई प्रदीप गोस्वामी ने जम कर मुर्गा खाया व शराब पीया. इसके बाद दोनों आपस में ही भिड़ गये. मारपीट की घटना में बहनोई प्रदीप गोस्वामी 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि सरौनी हाट से झंझट व मारपीट करते करते दोनों रानीडीह गांव के पास पहुंच गये.
ग्रामीणों द्वारा दोनों के झगड़े को शांत कराने का प्रयास कर मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस रानीडीह गांव पहुंचती तब तक रमेश साह अन्य तीन लोगों के साथ मारपीट कर फरार हो गया. मुफस्सिल थाना के एएसआइ कृष्णा द्वारा घायल को सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेगी.