बाइक की डिक्की तोड़ उचक्कों ने एक लाख उड़ाया
Advertisement
दुस्साहस. नगर थाना से महज दस कदम की दूरी पर हुई घटना
बाइक की डिक्की तोड़ उचक्कों ने एक लाख उड़ाया गोड्डा-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर सोमवार शाम तकरीबन साढ़े चार बजे शिक्षक का एक लाख रुपया उचक्कों ने उड़ा लिया था. शिक्षक शोरूम में कागज लेने गये थे. इसी बीच दो अज्ञात युवकों ने डिक्की तोड़कर राशि उड़ा ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. […]
गोड्डा-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर सोमवार शाम तकरीबन साढ़े चार बजे शिक्षक का एक लाख रुपया उचक्कों ने उड़ा लिया था. शिक्षक शोरूम में कागज लेने गये थे. इसी बीच दो अज्ञात युवकों ने डिक्की तोड़कर राशि उड़ा ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गोड्डा : गोड्डा-हंसडीहा मार्ग पर नगर थाना से महज दस कदम की दूरी पर शिक्षक की बाइक की डिक्की तोड़ उचक्कों ने एक लाख रुपये उड़ा लिया है. पीड़ित शिक्षक श्यामलाल मुर्मू देवदांड़ थाना क्षेत्र के बाघमारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत हैं. घटना शाम साढ़े चार बजे की बतायी जा रही है. शिक्षक मारूति सजुकी शोरूम में गये थे
इसी बीच दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों ने डिक्की तोड़कर राशि की निकासी कर ली. शिक्षक श्री मुर्मू ने बताया कि वह एसबीआइ से राशि की निकासी कर आये थे. गाड़ी का पेपर लेने के लिए वे शोरूम का अंदर गये थे. इसी बीच उचक्कों ने लूट की घटना को अंजाम दिया गया. शोरूम से वापस आये तो डिक्की खुला देखकर होश उड़ गया. अविलंब इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. तब तक काफी देर हो चुकी थी.
शिक्षक हीरो स्प्लेंडर बाइक (जेएच 17 डी 0114) पर सवार थे. एक बार फिर गिरोह के चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.बीच-बीच में बाइक चोरों द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. शिक्षक द्वारा लिखित रूप से नगर थाना मे आवेदन दिया गया है.जानकारी होने पर नगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर पूरी जानकारी ली.
दो अज्ञात युवकों ने दिया घटना को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज देखे जाने का किया प्रयास
पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा का प्रयोग किया जा रहा है.चोरो ने जिस जगह से राशि की छिनतई की है. वह कैमरे से थोड़ी दूरी पर है. फिर भी पुलिस पहचाने जाने का हरसंभव प्रयास कर रही है.घटना के बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्ती भी बढ़ा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement