हनवारा : महगामा प्रखंड सभागार में मंगलवार को मनरेगा एवं बीआरजीएफ की योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर मनरेगाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में मनरेगा, बीआरजीएफ व 13 वें वित्त आयोग के मद से कार्यान्वित योजनाओं का समाजिक अंकेक्षण सभी पंचायतों में किया जायेगा.
अंकेक्षण कमेटी मे पंचायत के दो पुरुष श्रमिक व एक महिला श्रमिक को रखा जायेगा. ग्रामसभा कर अंकेक्षण कार्य को पूरा किया जायेगा. संचालन समिति बनाकर योजना का समाजिक अंकेक्षण करना है.