गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंडल कारा परिसर में जेल अदालत का आयोजन जायेगा. जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव आनंद प्रकाश ने बताया पोड़ैयाहाट थाना अंतर्गत लबडीहा के परमिट टुडू जेल में मोबाइल चोरी के आरोप में बंद था. अपना दोष स्वीकार करने पर जेल में बितायी अवधि को सजा मानते हुए उसे रिहा किया गया. उसके ऊपर उसके गांव के ही सुमित किस्कू ने पोड़ैयाहाट थाना में मामला दर्ज कराया था.
इसमें पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जेल अदालत में प्राधिकार सचिव सह सब जज आनंद प्रकाश के अलावे सीजेएम संजय प्रताप व न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आनंदा सिंह शामिल थे.