जेएनयू का माहौल िबगाड़ रही सरकार
जेएनयू प्रकरण पर राजनीति सरगरमी बढ़ गयी है. देश की हर एक पार्टी मुद्दे पर अपने विचार दे चुकी है. अब प्रकरण को लेकर कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं. जिसमें वर्तमान स्थितियों व चिंताआें पर मंत्रणा हो रही है. कोई इसे साजिश बता रहा है तो कोई प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बता रहा है.
गोड्डा : स्थानीय प्लस टू विद्यालय के अनुसूचित जाति छात्रावास में जेएनयू प्रकरण को लेकर धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक मंच की ओर से छात्र युवा संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अरुण सहाय ने की. जिसमें आदिवासी तथा अनुसूचित जाति के छात्रावास के जर्जर स्थिति,
सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की स्थिति तथा शिक्षकों को मिलने वाले हजारों के वेतनमान के बावजूद शिक्षा के दयनीय स्थिति का हवाला देते हुए दूसरी तरह निजी संस्थानों में अभिभावकों को पड़ने वाले आर्थिक बोझ का भी मामला उठाया. कहा कि विश्व में प्रख्यात जेएनयू में पढ़ने वाले गरीब छात्रों के स्थल को साजिश के तहत सरकार बरबाद करना चाहती है जो देश के लिए दुर्भाग्य है.