19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. डीसी के निर्देश बालू खनन व जाली चालान पर सीओ हुए सख्त

प्रशांत ट्रेडर्स के अधिकारी पर प्राथमिकी अवैध बालू उत्खनन एवं फरजी चालान मामले में पथरगामा सीओ ने प्रशांत ट्रेडर्स के अधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है गोड्डा : पथरगामा अंचल अंतर्गत रूपुचक बालू घाट से अवैध बालू उत्खनन कर जाली चालान बनाकर बेचने के आरोप में कार्रवाई की गयी है. पथरगामा अंचलाधिकारी विजय कुमार […]

प्रशांत ट्रेडर्स के अधिकारी पर प्राथमिकी

अवैध बालू उत्खनन एवं फरजी चालान मामले में पथरगामा सीओ ने प्रशांत ट्रेडर्स के अधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है
गोड्डा : पथरगामा अंचल अंतर्गत रूपुचक बालू घाट से अवैध बालू उत्खनन कर जाली चालान बनाकर बेचने के आरोप में कार्रवाई की गयी है. पथरगामा अंचलाधिकारी विजय कुमार द्वारा प्रशांत ट्रेडर्स के अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध प्राथमिकी (संख्या 20/16) दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उपायुक्त के निर्देश पर थाना प्रभारी पथरगामा के साथ बुधवार को सुबह सात बजे रूपुचक बालू घाट सीओ पहुंंचे. आस पास के लोगों ने बताया कि दो महीने से बालू घाट बंद है.
लेकिन कुछ लोग जाली चालान बनाकर चोरी के बालू को वैध करने में लगे हैं. प्रशांत ट्रेडर्स, दुमका की कंपनी द्वारा जाली चालान काटा जा रहा है. रूपूचक गांव में जय प्रकाश साह के मकान में जब निरीक्षक के क्रम में पहुंचे तो प्रशांत ट्रेडर्स, दुमका के पर्यवेक्षक एवं नाकेदार फरजी चालान काट रहे थे. बुधवार नौ मार्च को ही 30 चालान काटा गया था. पूछने पर प्रशांत ट्रेडर्स के अधिकारी ने बताया कि ऊपर के आदेश से वे लोग सनातन बालू घाट एवं अन्य बालू घाट का चालान देते हैं. प्रति ट्रैक्टर बालू 431 रुपये का चालान काटा जाता है. लेकिन 650 रुपये की वसूली की जाती है.
मौके पर से लैपटॉप, प्रिंटर, जेनरेटर, मॉडम, कूपन, स्टांप आदि को भी जब्त किया गया है. सीओ पथरगामा के लिखित प्रतिवेदन पर प्रशांत ट्रेडर्स के मालिक व कर्मचारी के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ है. मामले का अनुसंधान का भार एएसआई बुद्धेश्वर उरांव का सौंपा गया है. माइनिंग के इंस्पेक्टर ने गड़बड़ी पकड़ी थी. रूपनी में भी 500 फीट अवैध बालू का उठाव किया गया है. इस दौरान बीडीओ रामबालक कुमार,सीओ विजय कुमार व थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि गांव स्तर पर ही एक निगरानी कमेटि बनायी जाएगी जो अवैध रूप से बालू के उठाव पर शिकंजा कसेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें