पोड़ैयाहाट : प्रखंड के लता दिकवानी पंचायत के लता गांव के रमनी पातर के लाभुकों को पांच माह से अनाज नहीं मिल पाया है. लाभुकों ने बताया कि अनाज नहीं मिलने की शिकायत कई बार बीडीओ से करने के बावजूद भी अनाज नहीं दिया जा रहा है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 08.10.15 को राशन कार्ड बना है.
राशन कार्ड बनने के बाद आज तक एक छटांक भी अनाज नहीं मिल पाया है. अनाज की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय व एमओ कार्यालय का चक्कर काट कर थक चुके हैं. लेकिन अब तक अनाज नहीं मिला. बाजार से अधिक दाम में अनाज खरीदना पड़ रहा है. लाभुक द्वारा प्रखंड कार्यालय में चक्कर लगाने के दौरान जिप सदस्य घनश्याम यादव को मामले की पूरी जानकारी दी है.