गोड्डा : बुधवार की दोपहर करीब एक बजे कारगिल चौक सरकंडा मुख्य मार्ग में हीरो होंडा शो रूम के करीब अज्ञात बुलेट वाहन के धक्के से सरैयाहाट के रहने वाले बाइक सवार सुभाष मरीक (30 वर्ष) व चिंटु ठाकुर घायल हो गये. दुर्घटना के बाद गश्ती कर रही नगर थाना की पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. एक घायल के पैर में अत्यधिक चोट आयी है. पूछे जाने पर घायलों ने बताया कि वे लोग सरैयाहाट के रहने वाले हैं. हरिपुर गांव जा रहे थे. इस क्रम में अज्ञात बुलेट वाहन धक्का मार कर भाग गया. बताया रिश्तेदारी की बातचीत को लेकर हरिपुर गांव जा रहे थे.