गोड्डा : पथरगामा प्रखंड के सिझुआ स्कूल परिसर में वनांचल ग्रामीण बैंक व नाबार्ड की ओर से वित्तीय साक्षरता के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन वित्तीय साक्षरता प्रभारी मृगेंद्र मिश्रा व क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी उमाकांत चौबे ने किया. श्री मिश्रा द्वारा साक्षरता के उद्देश्य, आवश्यकता व अनिवार्यता के बारे में लोगों को बताया. श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक खाता खुलवाने की अपील की.
इसके अलावा ग्रामीणाें को जीवन सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण, मुद्रा ऋण, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि की जानकारी दी गयी. शाखा प्रबंधक कुणाल कमल ने पांच समूह की महिलाओं को बैंक से जोड़ते हुए पासबुक निर्गत किया. एनआरएलएम के अंतर्गत एक स्वंय सहायता समूह को 50 हजार का ऋण दिय गया. कार्यक्रम में राजाभीठा शाखा प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया उर्मिला टुडू, बेलेट मेरी मुर्मू, अमिकेत मुर्मू सहित सैकड़ों महिलाएं थीं.