बरहरवा : बरहरवा-बरहेट मुख्य पथ पर बरहरवा बाजार के समीप जिला खनन पदाधिकारी फेंकूराम ने बुधवार को बिना माइनिंग चलान व ओवरलोड एक ट्रक व चार ट्रैक्टर को जब्त किया. इन वाहनों को बरहरवा थाना परिसर में रखा गया है. बोरना पहाड़ से तीन ट्रैक्टर जेएच 17 डी 8310, जेएच 18 बी 3185 व एक बिना नंबर का ट्रैक्टर बिना माइनिंग चलान के बोल्डर लेकर जा रहा था.
वहीं स्टोन डस्ट लदा ट्रैक्टर जेएच 17 सी9370 व चिप्स से लदा ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 73 सी 7476 स्टोन हिल से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था. इस दौरान बरहरवा बाजार के पास डीएमओ ने उक्त वाहनों को रोककर कागजात की जांच की. चलान नहीं रहने व ओवरलोड रहने के कारण उक्त वाहनों को जब्त कर लिया गया. इस कार्रवाई में खान निरीक्षण आशीष काक आदि थे.