गोड्डा : गोड्डा में आयोजित कांग्रेस के विधान सभा सम्मेलन के दौरान सूबे के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक द्वारा भाजपा के खिलाफ दिये बयान का भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव मेहता ने विरोध किया है. श्री मेहता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के पास ढोल पीटने के अलावा कुछ नहीं रह गया है.
खिसकते जनाधार से परेशान कांग्रेस के नेता अब अनाप-सनाप बोलने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि जनता इस बार को स्वीकार कर रही है देश को बेहतर चलाने वाली पार्टी केवल भाजपा है. अल्पसंख्यक समुदाय भी कांग्रेस से मुंह मोड़ने लगी है.