गोड्डा : सदर अस्पताल में ईलाजरत स्वतंत्रता सेनानी रमणी मोहन झा के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. सदर अस्पताल के डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा की देखरेख में बेहतर इलाज के बाद स्वतंत्रता सेनानी श्री झा स्वस्थ होने लगे हैं. अस्पताल के स्पेशल वार्ड में श्री झा द्वारा रोटी सब्जी खाने लगे हैं. स्वतंत्रता सेनानी श्री झा से लोगों का मिलने का तांता लगा हुआ है. सभी उनसे मिल कर स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
Advertisement
स्वतंत्रता सेनानी रमणी मोहन झा के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
गोड्डा : सदर अस्पताल में ईलाजरत स्वतंत्रता सेनानी रमणी मोहन झा के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. सदर अस्पताल के डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा की देखरेख में बेहतर इलाज के बाद स्वतंत्रता सेनानी श्री झा स्वस्थ होने लगे हैं. अस्पताल के स्पेशल वार्ड में श्री झा द्वारा रोटी सब्जी खाने लगे हैं. स्वतंत्रता सेनानी […]
खबर छपने के बाद जगे सीएस, ली स्वतंत्रता सेनानी की सुधि
प्रभात खबर में स्वतंत्रता सेनानी श्री झा के खबर को प्रमुखता से छापने के बाद सिविल सर्जन डॉ सीके शाही द्वारा श्री झा की सुधि ली गयी. उनकी तबीयत के बारे में वार्ड में जाकर पूछा गया. स्वतंत्रता सेनानी के इलाज में गोड्डा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अशोक कुमार द्वारा भी सहयोग किया गया. दौरान यूनिसेफ जिला को-ऑर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.
पुरुष वार्ड से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कराये गये स्वतंत्रता सेनानी
सदर अस्पताल के नये भवन में एक अलग कमरे को स्पेशल वार्ड बना कर स्वतंत्रता सेनानी श्री झा को शिफ्ट कराया गया है. सीएस के निर्देश पर स्पेशल वार्ड में भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा श्री झा का ईलाज किया जा रहा है.
प्रभात खबर को ज्येष्ठ पुत्र ने दिया साधुवाद
स्वतंत्रता सेनानी श्री झा के ज्येष्ठ पुत्र जगधात्री झा द्वारा प्रभात खबर को स्वतंत्रता सेनानी के मामले में प्रमुखता से खबर छापने को लेकर साधुवाद दिया गया है. साथ ही जगधात्री झा द्वारा अस्पताल के चिकित्सक, कर्मियों को स्वतंत्रता सेनानी के ईलाज में बेहतर सुधि लिये जाने के लिए धन्यवाद दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement