गोड्डा : नगर पंचायत क्षेत्र में लगायी गयी एलइडी लाइट को दुरूस्त किये जाने का दावा खोखला साबित हुआ है. नगर पंचायत को मामले की जानकारी दिये जाने के बाद भी खराब एलईडी लाइट को अब तक दुरूस्त नहीं कराया जा सका है.मालूम हो कि शहर के अधिकांश मुख्य व बाईपास वाली सड़कों पर एलइडी […]
गोड्डा : नगर पंचायत क्षेत्र में लगायी गयी एलइडी लाइट को दुरूस्त किये जाने का दावा खोखला साबित हुआ है. नगर पंचायत को मामले की जानकारी दिये जाने के बाद भी खराब एलईडी लाइट को अब तक दुरूस्त नहीं कराया जा सका है.मालूम हो कि शहर के अधिकांश मुख्य व बाईपास वाली सड़कों पर एलइडी लाइट लगायी गयी थी.
पिछले दो साल से शहर में पांच सौ से साढ़े पांच सौ की संख्या में एलइडी लाइट लगायी गयी थी. ताकी नगर पंचायत क्षेत्र को दुधिया रौशनी में नहाया जा सके. परंतु अधिकांश एलइडी लाइट की हालत लगने के बाद ही खराब हो गयी थी. साल के 12 महीनों में अधिक समय यह बंद ही रहता है. इसको लेकर वार्ड पार्षदों ने भी बैठक में प्रतिकार जताया है. इस ओर कुछ भी कार्रवाई नहीं हो पायी है.
इन स्थानों पर लगायी गयी एलइडी लाइट
मालूम हो कि नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य सड़क व बाइपास सड़कों पर विशेष रूप से एलइडी लाइट लगायी गयी थी. इसमें नेहरू चौक होते हुए हाईस्कूल से सटे मोड़ पर, हटिया चौक होते हुए शिवपुर मार्ग,असनबनी चौक से कारगिल चौक व रौतारा चौक,कारगिल चौक से महिला कालेज होते हुये मिशन चौक व कारगिल चौक से शनि मंदिर स्थित परिसर के समीप बड़ी संख्या मे एलइडी लाइट को नगर पंचायत ने लगाया है.कहीं कहीं तो मुख्य चौक चौराहों पर भी एलइडी की हालत खराब है.कारगिल चौक मे एलइडी खराब है. इसको दुरूस्त नहीं किया जा सका है.
नगर पंचायत व वार्ड प्रतिनिधि कर चुके है मांग
ऐसा नहीं है कि खराब पड़ी एलइडी लाइट को दुरूस्त कराये जाने के लिए नगर पंचायत के प्रतिनिधियों ने मांग नहीं की है.नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह द्वारा इन लाइट को दुरूस्त कराये जाने के लिए कंपनी को पत्र भेजकर ठीक कराये जाने का निर्देश दिया था.
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि वे आपूर्तिकर्ता के साथ-साथ पदाधिकारी को भी इस ओर ध्यान दिये जाने का निर्देश दिये है.बताया कि यदि आपूर्तिकर्ता द्वारा इस पर समुचित ध्यान नही देते हैं तो कांट्रेक्ट का उल्लंघन माना जायेगा व बोर्ड की बैठक में आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे.