Advertisement
बच्चे नहीं जानते प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का नाम
प्रभात पड़ताल. पोड़ैयाहाट उत्क्रमित मध्य विद्यालय का हाल पोड़ैयाहाट : शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रभात खबर की ओर से अभियान प्रारंभ कर दिया गया है. जिले के सभी विद्यालयों में प्रभात खबर की टीम शिक्षा की गुणवत्ता तथा बच्चों को मिलने वाली जानकारी की पड़ताल की जा रही है. बुधवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड के […]
प्रभात पड़ताल. पोड़ैयाहाट उत्क्रमित मध्य विद्यालय का हाल
पोड़ैयाहाट : शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रभात खबर की ओर से अभियान प्रारंभ कर दिया गया है. जिले के सभी विद्यालयों में प्रभात खबर की टीम शिक्षा की गुणवत्ता तथा बच्चों को मिलने वाली जानकारी की पड़ताल की जा रही है. बुधवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिंदी की पड़ताल के लिए दिन के 1:30 बजे विद्यालय पहुंची और पड़ताल की.
विद्यालय में वर्ग पहली से आठवीं तक की पढ़ायी होती है. विद्यालय में नामांकित 175 में से मात्र 105 बच्चे ही उपस्थित थे. विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक मिलकार तीन सरकारी तथा तीन पारा शिक्षक स्कूल में पदस्थापित हैं.
प्रभात खबर की टीम ने पांचवीं कक्षा के बच्चों से कुछ सवाल पूछे. बच्चों से देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति का नाम पूछा गया. लेकिन बच्चे नहीं बता सके. वहीं सातवीं कक्षा के बच्चों से सूबे के शिक्षा मंत्री का नाम पूछा गया. लेकिन बच्चे नहीं बता सके. ऐसे में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. एक ओर सरकार विभिन्न योजना बना कर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है वहीं धरातल पर काम नहीं दिख रहा है.
क्या कहते हैं बीइइओ
विद्यालय के बच्चों को विषय के अलावा सामान्य ज्ञान की भी जानकारी देनी चाहिए. यदि विद्यालय द्वारा जानकारी नहीं दी जा रही है तो इसकी जांच की जायेगी.
– कृष्णा दास, बीइइओ, पोड़ैयाहाट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement