28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का प्रलोभन देकर आदिवासी युवती से दुष्कर्म

गोड्डा : शादी का प्रलोभन देकर आदिवासी युवती के साथ लगातार एक वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर देवदांड़ थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुंडमारा गांव के राजकुमार साह को आरोपित बनाया है. थाना कांड […]

गोड्डा : शादी का प्रलोभन देकर आदिवासी युवती के साथ लगातार एक वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर देवदांड़ थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुंडमारा गांव के राजकुमार साह को आरोपित बनाया है. थाना कांड संख्या 15/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि आरोपित का उसके घर में आना-जाना था. घर में अकेला पाकर आरोपित राजकुमार साह ने युवती के साथ दुष्कर्म किया.
विरोध करने पर शादी का प्रलोभन दिया. पीड़िता ने प्राथमिकी में यहभी बताया है कि उसके बाद आरोपित लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब पीड़िता गर्भवती हो गयी और युवक को बताया तो उसने शादी की बात से पल्ला झाड़ लिया. पीड़िता ने यह भी बताया कि उसने युवक से बताया था कि वह गर्भवती है तथा एनीमिया से पीड़ित है. इस पर भी आरोपित ने पीड़िता को दुत्कार दिया. तब जाकर पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें