बालिका वर्ग में रांची बोकारो गुमला व पलामू की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
Advertisement
कबड्डी प्रतियोगिता में बेटियों ने दिखाया दम
बालिका वर्ग में रांची बोकारो गुमला व पलामू की टीम सेमीफाइनल में पहुंची गोड्डा : गोड्डा गांधी मैदान में आठवीं सब जूनियर राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई मुकाबले खेले गये. बालक व बालिका वर्ग में शानदार मैच खेला गया.बालक वर्ग में एक ओर जहां कांटे की टक्कर देखने को मिली वहीं बालिका वर्ग […]
गोड्डा : गोड्डा गांधी मैदान में आठवीं सब जूनियर राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई मुकाबले खेले गये. बालक व बालिका वर्ग में शानदार मैच खेला गया.बालक वर्ग में एक ओर जहां कांटे की टक्कर देखने को मिली वहीं बालिका वर्ग में अपने सभी लीग मैच जीतकर रांची, पलामू, बोकारो व गुमला सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. झारखंड कबड्डी संघ व गोड्डा कबड्डी संघ के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
पहले सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी गुमला व पलामू
राज्य कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह ने बताया कि दूसरे दिन के खेल में बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में गुमला व पलामू की टीम प्रवेश कर गयी. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में रांची व बोकारो टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.
बालक वर्ग में चल रहा कड़ा संघर्ष
गोड्डा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार साहा ने बताया कि बालक वर्ग में राज्यभर के जिले से पहुंची टीमों के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभा का प्रदर्शन किया जा रहा है. सभी टीमें एक दूसरे को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है. बालक वर्ग में कांटे का टक्कर देखने को मिल रहा है.
रविवार को होगा खिताबी मुकाबला
राज्य कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अंगद सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला गोड्डा गांधी मैदान में रविवार को खेला जायेगा. मैच के प्रमुख रेफरी एमके त्रिपाठी के नेतृत्व में करीब 25 निर्णायकों द्वारा मैच का सफल संचालन किया जा रहा है. खेल में अपनी दिलकश कमेंट्री से किरमान अंसारी दर्शकों व खिलाड़ियों का मनोरंजन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement