गोड्डा : सदर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया गया. कार्यशाला में नये पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था. इनके बीच प्रशिक्षक दल द्वारा गांव स्तर पर योजनाओं के चयन की जानकारी दी गयी.
कार्यशाला का उदघाटन पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव व बीडीओ कंचन कुमारी भदौरिया ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विधायक श्री यादव ने योजनाओं को गांव की उपयोगिता देखकर चयन करने पर बल दिया. श्री यादव ने बताया कि पंचायत को सशक्त बनाने के लिए आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं. पंचायत तभी सशक्त बनेगा जब गांव स्तर पर सही व उपयोगी ढंग से योजनाएं संचालित की जायेगी. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक व शिक्षित होकर कार्यशाला का लाभ उठाने की अपील की.
वहीं प्रदान संस्था से आये प्रशिक्षक तथा बीडीओ कंचन कुमारी भदौरिया व बीपीओ संजीव कुमार ने भी योजना की उपयोगिता देखकर चयन करने पर बल दिया. श्री कुमार ने मौजूद नये पंचायत प्रतिनिधियों को गांव स्तर पर ग्राम सभा को मजबूत बनाने पर बल दिया. कहा कि ग्राम सभा मजबूत बनेगा तभी सही योजनाएं गांव स्तर पर संचालित की जायेगी. जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा. कहा कि अब घर बैठे ग्राम सभा पर रोक लगायी गयी है.
कार्यशाला को सफल बनाने के लिए ही गांव स्तर पर टीम का गठन योजनाओं के सही ढंग से चयन के लिए किया गया है. टीम द्वारा भी योजनाओं की मॉनिटरिंग की जायेगी. इस दौरान प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी ललन कुमार ठाकुर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी गौतम कुमार ठाकुर मौजूद थे.