गोड्डा : गोड्डा के उग्रवाद प्रभावित सुंदरपहाड़ी प्रखंड में एक बार फिर से अवैध कोयले का काला कारोबार तेजी से बढ़ गया है. हालांकि काफी दिनों से चल रहे इस कारोबार की भनक के बावजूद मामले का उद्भेदन नहीं हो पा रहा था. लेकिन चार जनवरी को हुये खादान में हुये हादसे ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. कोयले के इस कारोबार में क्षेत्र के सफेदपोश, माफियाओं के साथ पंचायत प्रतिनिधियों व पुलिस का गंठजोड़ से कारोबार दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है.
Advertisement
लालगढ़ में चल रहा कोयले का काला कारोबार
गोड्डा : गोड्डा के उग्रवाद प्रभावित सुंदरपहाड़ी प्रखंड में एक बार फिर से अवैध कोयले का काला कारोबार तेजी से बढ़ गया है. हालांकि काफी दिनों से चल रहे इस कारोबार की भनक के बावजूद मामले का उद्भेदन नहीं हो पा रहा था. लेकिन चार जनवरी को हुये खादान में हुये हादसे ने पुलिस प्रशासन […]
कहां-कहां हो रहा कारोबार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरगो, जितपुर, रामपुर ,जामुनटांड़ आदि क्षेत्र में कोयला के अवैध खनन का धंधा चल रहा है. जामुनटांड़ के अवैध धंधे में क्षेत्र के कई माफिया मालामाल हो रहे हैं.
हाल के महीनों में गोराडीह पंचायत के कटहलडीह गांव में नक्सली घटना के बाद पुलिस भी पुरी तरह से स्वतंत्र होकर आ जा नहीं पा रही है. पुलिस को ऐसे दुर्गम मार्ग से होते हुये अवैध खदान तक जाने में बड़ा खतरा महसूस होता है. दिन के वक्त भी क्षेत्र में आने-जाने में लोगों को परेशानी वाले क्षेत्र में खासकर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.
खदानों तक आने-जाने का रास्ता पगडंडी ही एकमात्र सहारा
जिस भी स्थान पर अवैध खनन का काम चल रहा है वहां तक आने-जाने के लिये दुर्गम रास्ते हैं. पगडंडी रास्ते में केवल साइकिल का किसी तरह से आना जाना ही संभव है. ऐसे क्षेत्र से कोयले का उत्खनन कर साइकिल के माध्यम से एक स्थान पर डंप कर फिर अन्यत्र तरीके से कोयले के ढोने की बात सूत्र बताते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement