28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा विधायक के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

– शहीद स्तंभ परिसर में दिन भर लगा रहा श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला – मंत्री सीपी सिंह, लोइस मरांडी, राज पालिवार, सांसद रविंद्र राय के साथ कई विधायकों ने भी दी श्रद्धांजलि गोड्डा : गोड्डा के दिवंगत विधायक रघुनंदन मंडल के अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को पूरा शहर उमड़ पड़ा. लोगों ने नम […]

– शहीद स्तंभ परिसर में दिन भर लगा रहा श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला

– मंत्री सीपी सिंह, लोइस मरांडी, राज पालिवार, सांसद रविंद्र राय के साथ कई विधायकों ने भी दी श्रद्धांजलि

गोड्डा : गोड्डा के दिवंगत विधायक रघुनंदन मंडल के अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को पूरा शहर उमड़ पड़ा. लोगों ने नम आंखों से दिवंगत विधायक को अंतिम विदाई दी. राज्य के तीन मंत्री के साथ सांसद व विधायकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. हजारों लोगों ने अपने विधायक के अंतिम दर्शन किये. अंत्येिष्ट बुधवार दिन के ग्यारह बजे पैतृक गांव कोरका में अवस्थित तालाब के पास की जाएगी.

इससे पहले, धनबाद से पोस्टमार्टम कर मंगलवार सुबह आठ बजे सदर अस्पताल के एंबुलेंस से विधायक का पार्थिव शरीर गोड्डा लाया गया. स्थानीय शहीद स्तंभ परिसर में पार्थिव शरीर को रखा गया. वहीं तिरंगा ओढ़ाकर दिवंगत विधायक का राजकीय सम्मान किया गया. गोड्डा के स्थानीय नागरिकों के अलावा तमाम लोगों ने बारी-बारी से पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि दी. करीब पांच घंटे तक अंतिम दर्शन का क्रम चला.

करीब 12:00 बजे सूबे के दो मंत्री व भाजपा सांसद रविंद्र राय हेलीकाॅप्टर से गोड्डा हेलीपैड पर उतरे. जहां से सड़क मार्ग से शहीद स्तंभ परिसर पहुंचे. श्रद्धांजलि देने राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मंत्री लोइस मरांडी, सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय एक साथ पहुंचे थे.

मंत्री राज पलिवार ने भी शहीद स्तंभ परिसर में पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. करीब आधे घंटे तक मंत्री शहीद स्तंभ पर रुके. शहीद स्तंभ से कारगिल चौक तक होते हुए करीब 65 िकलोमीटर लंबी शवयात्रा निकाली गयी. देर शाम पािर्थव शरीर को उनके पैतृक गांव कोरका ले जाया गया, जहां बुधवार को अंतिम संस्कार होना है.

मंगलवार सुबह धनबाद से पार्थिव शरीर को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कार्यपालक दंडाधिकारी गोपाल कुंवर, थाना के एएसआइ जेजे जायसवाल तथा पुत्र अमित आनंद, सुमित आनंद, बहनोई शिव शंकर प्रसाद, भाजपा नेता राजेश झा, गोपाल राणा, बबलू मंडल सहित कई लोग गोड्डा पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें