गोड्डा : नगर थाना व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों में रविवार को हुई दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. पहली घटना में बसंतराय थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के सुभाष चंद्र दास घायल हो गये. वे नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा पथर मार्ग पर बेहोया पड़े थे. वहीं टीवीएस बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. भतडीहा वार्ड के सदस्य पंकज दास व डोमन महतो ने उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
BREAKING NEWS
अलग -अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल
गोड्डा : नगर थाना व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों में रविवार को हुई दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. पहली घटना में बसंतराय थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के सुभाष चंद्र दास घायल हो गये. वे नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा पथर मार्ग पर बेहोया पड़े थे. वहीं टीवीएस बाइक भी […]
दमकल ने मारा वृद्धा को धक्का
दूसरी घटना में दमकल के वाहन ने गोड्डा-जसीडीह मार्ग के पुनसिया गांव के पास दो महिलाओं को धक्का मार दिया. इसमें 75 वर्षीय छेदनी मसोमात व शांति देवी घायल हो गयी. दोनों महिलाएं सड़क पर गिरी हुइ थीं .इन दोनों को जिला परिषद सदस्य बबलू सिंह ने अस्पताल पहुंचाया. बताया कि दाेनों गोड्डा हाट से घर लौट रही थी.
मो अजीज पुल से नीचे गिरा
तीसरी घटना हरना पुल के पास हुयी. पंचरूखी निवासी 40 वर्षीय मो अजीज महगामा के डुमरिया हाट घर लौट रहे थे. इसी दौरान हरना पुल से उनका वाहन नीचे गिर गया. और वे घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने मो अजीज को अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement