35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मस्ती व जश्न के साथ 2016 का आगाज

मां योगिनी की पूजा कर किया नये साल की शुरुआत गोड्डा : मां योगिनी मंदिर के पास दर्जनों छोटी-छोटी पूजा सामग्री की दुकान से महिला श्रद्धालु द्वारा पूजा सामग्री के अलावा श्रृंगार की सामग्री की खरीदारी की गयी. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंची महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. करीब तीन सौ फीट ऊंचे पहाड़ पर […]

मां योगिनी की पूजा कर किया नये साल की शुरुआत

गोड्डा : मां योगिनी मंदिर के पास दर्जनों छोटी-छोटी पूजा सामग्री की दुकान से महिला श्रद्धालु द्वारा पूजा सामग्री के अलावा श्रृंगार की सामग्री की खरीदारी की गयी. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंची महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. करीब तीन सौ फीट ऊंचे पहाड़ पर मां योगिनी के भक्त गृह में श्रद्धालुआें द्वारा कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना किया गया. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व पूजा कर घर, परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया.

इधर, पास के धनसुखा पहाड़ के चोटी पर स्थित शिव मंदिर में भी भक्तों द्वारा जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया गया. धनसुखा पहाड़ की चोटी पर पहुंचने के लिये श्रद्धालुओं की कतार देखी गयी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मां योगिनी भक्त गृह व धनसुखा पहाड़ स्थित शिव मंदिर के पास पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. पथरगामा थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुये थे. वहीं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा द्वारा दोपहर दो बजे मां योगिनी मंदिर में माथा टेकने के बाद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. पहाड़ के आस-पास एक दर्जन डीजे वाहनों के फिल्मी गानों पर दर्जनों युवक थिरकते रहे. युवाओं के हुड़दंग को पुलिस कंट्रोल कर रही थी.

प्रखंडों में भी धूमधाम से मना पिकनिक

पोड़ैयाहाट : नववर्ष पर प्रखंड क्षेत्रों में धूम रही. पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के मकड़ा पहाड़, सलगाटांड़ पहाड़, देवदांड़ के पहाड़ी क्षेत्रों में सैलानी पिकनिक मनाने पहुंचे. युवक-युवतियां डीजे के धुन पर थिरकते दिखे. पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों द्वारा मांसाहारी व शाकाहारी भोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें