Advertisement
घरेलू विवाद में दंपती ने खाया जहर, हालत गंभीर
गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के सुंदरमोड़ गांव में आदिवासी दंपती ने घरेलू विवाद में जहर खा लिया. जानकारी के अनुसार सुंदरमोड़ गांव के सुंदरनदी में सुबह के वक्त आदिवासी दंपती मिस्त्री मुर्मू (45 वर्ष) व मरांगमय टुडू (40 वर्ष) को अचेता अवस्था में देखा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना घरवालों को दी. सुंदरनदी पहुंच […]
गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के सुंदरमोड़ गांव में आदिवासी दंपती ने घरेलू विवाद में जहर खा लिया. जानकारी के अनुसार सुंदरमोड़ गांव के सुंदरनदी में सुबह के वक्त आदिवासी दंपती मिस्त्री मुर्मू (45 वर्ष) व मरांगमय टुडू (40 वर्ष) को अचेता अवस्था में देखा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना घरवालों को दी.
सुंदरनदी पहुंच कर परिजनों से दंपती को गंभीर स्थिति में पथरगामा सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया. वहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में दंपती को भरती कर इलाज प्रारंभ कर दिया गया है. आदिवासी दंपती की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. मिस्त्री मुर्मू के चाचा बाबूजी मुर्मू ने बताया कि मिस्त्री मुर्मू की दो शादी हुई है.
दो बीबी के पति होने के कारण उसके परिवार में अक्सर कलह होती थी. विवाद बढ़ने पर ही मिस्त्री व मरांगमय ने थायमेट खा लिया. इधर, आदिवासी दंपती का फर्द बयान लेने पहुंची पुलिस दंपती के बेहोश रहने के कारण बयान नहीं ले पायी है. बताया कि दंपती के होश में आने के बाद दोनों का फर्द बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement