Advertisement
सदर प्रखंड में उपमुखिया के चयन की प्रक्रिया छह से
गोड्डा : सदर प्रखंड गोड्डा में उपमुखिया के चयन की प्रक्रिया छह जनवरी से प्रारंभ हो जायेगी. उपमुखिया के चयन की प्रक्रिया प्रखंड के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र एक से शुरू की जायेगी. निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी दीवाकर प्रसाद के देख-रेख में चुनाव संपन्न कराया जायेगा. इसको लेकर निर्वाचन कार्यालय द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा […]
गोड्डा : सदर प्रखंड गोड्डा में उपमुखिया के चयन की प्रक्रिया छह जनवरी से प्रारंभ हो जायेगी. उपमुखिया के चयन की प्रक्रिया प्रखंड के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र एक से शुरू की जायेगी.
निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी दीवाकर प्रसाद के देख-रेख में चुनाव संपन्न कराया जायेगा. इसको लेकर निर्वाचन कार्यालय द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायतवार निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होगी. पंचायत में सबसे पहले मुखिया व वार्ड सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी. इसके बाद ही उपमुखिया को नाम निर्देशन के बाद चयन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
प्रमुख का चुनाव सात जनवरी को
वहीं प्रमुख के चयन की प्रक्रिया भी प्रारंभ होगी. गोड्डा जिले के बसंतराय प्रखंड के प्रमुख का चुनाव पांच जनवरी को होगा. पथरगामा छह, गोड्डा सात जनवरी, पोड़ैयाहाट आठ जनवरी व सुंदरपहाड़ी में प्रमुख पद के चयन की प्रक्रिया नौ जनवरी को पूरी हो जायेगी. चुने हुये पंचायत समितियों को शपथ दिलाने के बाद ही चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा की देख-रेख में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement