कल्पना देवी, रामजी साह, सुभाष हेंब्रम, बीबी निसात जिया व पोद्दार विजयी
गोड्डा : त्रिस्तरीय पंचातय चुनाव के दूसरे टर्म के जिला परिषद में रोचक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. कई प्रत्याशियों को मुंह की खानी पड़ी और किसी के सर जीत का सेहरा सजा. गोड्डा कॉलेज मतगणना स्थल में जिप सदस्य के लिए चुनावी परिणाम सामने आते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी.
रंग-गुलाल से सराबोर समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को माला पहना कर नारों से इस्तकबाल कर निर्वाचित जिप सदस्यों का हौसला बढ़ाने का काम किया. दूसरे दिन मतगणना के दौरान 12:00 बजे के बाद से ही जिप प्रत्याशियों का रिजल्ट मिलना प्रारंभ हो गया था.