Advertisement
पुलिस की पिटाई से जिप प्रत्याशी नागेश्वर पासवान का पैर टूटा
गोड्डा में मतगणना के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस ने भांजी लाठी सदर अस्पताल में भरती गोड्डा : पंचायत चुनाव के मतगणना कार्य में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोड्डा कॉलेज मुख्य द्वार पर पुलिस को दर्जनों बार लाठियां भांजनी पड़ी. इस दौरान पुलिस की पिटाई से मेहरमा जिप प्रत्याशी नागेश्वर पासवान गंभीर […]
गोड्डा में मतगणना के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस ने भांजी लाठी
सदर अस्पताल में भरती
गोड्डा : पंचायत चुनाव के मतगणना कार्य में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोड्डा कॉलेज मुख्य द्वार पर पुलिस को दर्जनों बार लाठियां भांजनी पड़ी. इस दौरान पुलिस की पिटाई से मेहरमा जिप प्रत्याशी नागेश्वर पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका पैर टूट गया. इस बात की जानकारी जिप प्रत्याशी पासवान ने मौके पर ही उपस्थित पुलिस अधीक्षक को देकर न्याय की गुहार लगायी है.
परिचय देना चाहा, पर एक न सुनी पुलिस : घायल जिप प्रत्याशी नागेश्वर पासवान ने बताया कि गोड्डा कॉलेज मतगणना स्थल के मुख्य-द्वार से अपने मतगणना एजेंट रमेश कुमार को प्रवेश-द्वार में प्रवेश करा कर चाय पीने के लिए बगल की दुकान में जा रहे थे. इस क्रम में तीन पुलिस कर्मियों ने अंधाधुंध लाठियां चला थी. इससे वह बुरी तरह घायल हो गये. जिप प्रत्याशी ने बताया कि उन्होंने कई बार लाठी चला रहे पुलिस को अपना परिचय देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी.
भगदड़ में प्रत्याशी का टूटा पैर : पुलिस की मार से बचने के लिए जिप प्रत्याशी ने वहां से भागने की कोशिश की इसी दौरान भगदड़ में उनका दाहिना पैर टूट गया.
मतगणना एजेंट व अन्य लोगों की मदद से जिप प्रत्याशी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
सीएस के निर्देश पर हुआ इलाज: सदर अस्पताल में भरती घायल जिप प्रत्याशी का प्राथमिक इलाज के बाद सिविल सर्जन डॉ सीके शाही के निर्देश पर डॉ सीएल वैद्य ने उसका इलाज शुरू किया. फिलहाल घायल जिप प्रत्याशी पुरुष वार्ड के बेड नंबर सात पर इलाजरत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement