गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्लस टू विद्यालय में विश्व मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. छात्रों को संबोधित करते हुए जिला जज तृतीय पंकज कुमार ने कहा सभी को इस दुनिया में जीने का अधिकार है. किसी के अधिकार को कोई छीन नहीं सकता है.
हमारे देश के संविधान ने हरेक नागरिक का यह अधिकार प्रदान किया है. लेकिन लोग सिर्फ अधिकार की मांग तो करते हैं, लेकिन अपने कर्तव्य को भूल जाते हैं. अधिकार जहां से शुरू होता है, कर्तव्य भी साथ-साथ वहीं से चलता है. जिला जज चतुर्थ डीसी मिश्रा ने छात्रों को संविधान के मौलिक अधिकार के विषय में विस्तार से बताया. कहा कि कानून के तहत सभी को अपना पक्ष रखने का अधिकार है.
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूएनओ का गठन मानव मात्र के अधिकार की रक्षा के लिए ही किया गया है. शिविर में प्राधिकार सचिव सह सब जज आनंद प्रकाश ने भी मानव अधिकारों को लेकर बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी. दौरान अधिवक्ता अफसर हसनैन शमशाद के अलावा अजय साह, प्रभारी प्रधानाध्यापक रामबेणी सिंह ने भी अपने विचार रखे.