बोआरीजोर : सिदो कान्हू आइर्श विद्यालय की छात्र हसीना खातून (12) विद्यालय जाने के क्रम में हाइ टेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल के सामने गुजरा तार काफी दिनों से लटक रहा है.
गुरुवार को इसकी चपेट में हसीना आ गयी और झुलस गयी. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. इधर, स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को अस्पताल में भरती कराया गया है. बच्ची खतरे से बाहर है.