हाइ टेंशन तार से दो घरों में लगी आग
ठाकुरगंगटी : प्रखंड के चांदा गांव में बुधवार की देर रात हाइ टेंशन तार के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से प्रकाश व मृत्युंजय मिश्र के घर में आग लग गयी. देर रात लगी आग से प्रकाश मिश्र का 10 हजार नकद, चावल व अन्य सामान जल गये, जबकि मृत्युंजय मिश्र के घर में लाखों की संपत्ति खाक हो गयी.
जब तक आग को बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक आग तेजी से पूरे घर में फैल गयी. दोनों परिवार आसमान में रहने को विवश है. अंचल निरीक्षक विनय कुमार ठाकुर द्वारा पीड़ित परिजनों के घरों का मुआयना कर मुआवजा का आश्वासन दिया.