31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमामबाड़े में चढ़ाया मन्नतों वाला निशान

गोड्डा : जिले भर में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर अखाड़ा समितियों की तैयारी अंतिम चरण पर है. भव्य अखाड़ा निकालने को लेकर समितियां अपने अपने स्तर से जुट चुकी है. वहीं खिलाड़ी अभ्यास में लगे हुए हैं. साथ ही संबंधित इमामबाड़े के मोजावर द्वारा फातेहा पढ़कर दुआ मांगा जा रहा है. मुहर्रम की आठवीं […]

गोड्डा : जिले भर में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर अखाड़ा समितियों की तैयारी अंतिम चरण पर है. भव्य अखाड़ा निकालने को लेकर समितियां अपने अपने स्तर से जुट चुकी है. वहीं खिलाड़ी अभ्यास में लगे हुए हैं. साथ ही संबंधित इमामबाड़े के मोजावर द्वारा फातेहा पढ़कर दुआ मांगा जा रहा है.

मुहर्रम की आठवीं तारीख पर शहर के जामा मसजिद स्थित बड़ी इमामबाड़े सहित चपरासी मुहल्ला, असनबनी, फसिया डगाल, सरकंडा, रौशन बाग, असनबनी नीचे टोला के अलावा सदर प्रखंढ के पचरूखी गांव, बड़हारा गांव, खटनई गांव आदि इमामबाड़े पर मुसलमानों ने मन्नतों वाला निशान चढ़ाया.

ऐसी मान्यता है कि मुसलिम समुदाय के लोग मुहर्रम पर्व पर किसी मन्नत को पूरा होने पर निशान चढ़ाते हैं. हजरत इमाम हुसैन ऐसे मुसलमानों द्वारा दिल से मांगी गयी मुरादों को पूरा करते हैं.

जुटेंगे हजारों लोग

अखाड़ा समितियों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष मुहर्रम पर्व के दसवीं पर शहर में अखाड़ा शान व शौकत से निकाली जायेगी. सुबह व शाम के समय निकलने वाले अखाड़ा में हजारों मुसलमानों के शामिल होने की की बात कही जा रही है. चपरासी मुहल्ला में गुलाम-ए-मुस्तफा नौजवान कमेटी में अखाड़ा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.

दसवीं को होगा पहलाम

बड़े इमामबाड़े के मोजावर मो गुड्डू साह ने बताया कि दसवीं को शाम में मुलर्स टैंक स्थित करबला में पहलाम सात बजे के बाद होगा. यहां सिरनी फातेहा होगी. ससमय सभी मुसलमान भाई न्याज फातेहा के लिए करबला 15 नवंबर को पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें