21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

मेहरमा : बलबड्डा थाना क्षेत्र के छगराहा गांव के युवक की शुक्रवार को ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे युवक कपिल तांती (17 वर्ष) अपने घर से शौच के लिये बहियार जा रहा था. एमजीआर रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में कहलगांव से ललमटिया […]

मेहरमा : बलबड्डा थाना क्षेत्र के छगराहा गांव के युवक की शुक्रवार को ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे युवक कपिल तांती (17 वर्ष) अपने घर से शौच के लिये बहियार जा रहा था.
एमजीआर रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में कहलगांव से ललमटिया कोयला लाने जा रही एमजीआर ट्रेन ने युवक को चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर बलबड्डा थाना प्रभारी महादेव यादव छगराहा गांव के पास के एमजीआर रेलवे ट्रैक घटनास्थल पहुंचे. मामले की तहकीकात पूरी तरह से करने के बाद युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया.
युवक का गरदन धड़ से अलग
एमजीआर ट्रेन से कटकर युवक का गरदन धड़ से अलग हो गया. रेलवे लाइन पर शव होने की सूचना पर छगराहा गांव सहित आस-पास के दर्जनों गांव में बात आग की तरफ फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
एनटीपीसी ने दिया तत्काल दाह संस्कार की राशि: ग्रामीणों की मांग पर एनटीपीसी ने तत्काल दाह संस्कार के लिये पंद्रह हजार रुपये मृतक के पिता धनेश्वर तांती को फिलहाल दिया है.
युवक शौच के लिये जा रहा था. एमजीआर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. एनटीपीसी की ओर से तत्काल दाह-संस्कार के लिये 15 हजार की राशि मृतक के परिजनों को दी गयी है. बाद में प्रावधान के तहत एनटीपीसी की ओर से मुआवजा दिया जायेगा. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
-महादेव यादव, थाना प्रभारी मेहरमा.
यदि घर में शौचालय होता तो नहीं होता हादसा !
एक ओर सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव-गांव में शौचालय निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.
वहीं अभी तक जिले के कई प्रखंडों में शौचालय निर्माण का काम या तो नहीं कराया गया है या काफी धीमी गति से चल रहा है. इसी कारण विभिन्न प्रखंडों के कई लोग अभी भी शौच के लिये बाहर जाने को विवश हैं. शौच के लिये बाहर जाने के क्रम में कई बार लोग दुर्घटनाओं का भी शिकार हो रहे हैं. जैसा कि शुक्रवार को हुआ.
जिसमे कपिल तांती की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. ऐसे में ये हादसे सारे सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार जिले में निर्मल पंचायत के तहत तीन या चार पंचायतों को ही इसमे शामिल किया गया है. जहां शौचालय का निर्माण हुआ है. बाकि के प्रखंडों में मनरेगा की राशि से शौचाल का निर्माण किया जा रहा है. कुलमिला कर कहा जाये तो जिले में शौचालय निर्माण की स्थिति काफी बुरी है. इसके पूर्व भी शौचालय के अभाव में बाहर जाने के क्रम में लोग हादसे का शिकार हुये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें