31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से दी गयी मां काली को विदाई

जिले के 75 स्थानों पर तैनात किये गये दंडाधिकारी गोड्डा : शुक्रवार को मां काली की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस धूमधाम से निकला. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी. सैंकड़ों श्रद्धालु विसर्जन जुलूस में शामिल हुये. जुलूस को लेकर जिलेभर में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद किया गया था. उपायुक्त व पुलिस कप्तान के निर्देश […]

जिले के 75 स्थानों पर तैनात किये गये दंडाधिकारी
गोड्डा : शुक्रवार को मां काली की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस धूमधाम से निकला. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी. सैंकड़ों श्रद्धालु विसर्जन जुलूस में शामिल हुये. जुलूस को लेकर जिलेभर में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद किया गया था.
उपायुक्त व पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिलेभर में कुल 75 स्थानों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अकेले नगर थाना क्षेत्र में कुल 14 स्थानों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी थी. नगर थाना में गश्ती दल सहित टाइगर मोबाइल के जवानों ने विशेष रूप से गश्ती अभियान चलाया.
जुलूस को लेकर विशेष रूप से चौकसी की गयी थी. वहीं असनबनी चौक पर भी पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात दिखे. नगर थाना में थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो, जेके जायसवाल, विकास सिंधु त्रिपाठी, चंद्रशेखर सिंह सहित विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्ति वाले स्थलों पर विधि-व्यवस्था संभाली. वहीं मुफस्सिल थाना, पोड़ैयाहाट, महगामा, ठाकुरगंगटी आदि स्थानों पर भी थाना प्रभारी व बीडीओ को जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया था. विसर्जन को लेकर जिले की शराब दुकानों को बंद रखा गया था.
मूलर्स टैंक तालाब में हुआ प्रतिमा का विसर्जन
देर शाम प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय मूलर्स टैंक तालाब में किया गया. इस दौरान शहर में बिजली गुल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें