21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? : ???????? ??? ???? ??????? ? ???????? ????? ??? ?????? ???? ?? ????

ओके : बोआरीजोर में सड़क निर्माण व चौड़ीकरण कार्य में मनमानी करने का आरोप 60 पौधे को किया नष्ट वन विभाग करेगा कारण पृच्छा और किया जायेगा मामला दर्ज ललमटिया से बोआरीजोर तक बन रही सड़कतसवीर- 31 में सड़क के किनारे मशीन द्वारा रोंदा गया प्लांट 32 से 34 ग्रामीणों की तस्वीर संवाददाता, गोड्डा बोआरीजोर […]

ओके : बोआरीजोर में सड़क निर्माण व चौड़ीकरण कार्य में मनमानी करने का आरोप 60 पौधे को किया नष्ट वन विभाग करेगा कारण पृच्छा और किया जायेगा मामला दर्ज ललमटिया से बोआरीजोर तक बन रही सड़कतसवीर- 31 में सड़क के किनारे मशीन द्वारा रोंदा गया प्लांट 32 से 34 ग्रामीणों की तस्वीर संवाददाता, गोड्डा बोआरीजोर प्रखंड के ललमटिया-बोआरीजोर मुख्य मार्ग का निर्माण व चौैड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इसकी प्राक्कलन राशि 43 करोड़ रुपये है. कार्य की शुरुआत में ही सड़क निर्माण कंपनी ने मनमानी दिख रही है. कंपनी ने वन विभाग से अनुमति लिये बिना करीब 60 कीमती पौधे को नष्ट कर दिया है. वहीं कार्य की देखरेख के लिये विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता स्थल पर नहीं रहते हैं. इस कारण मशीन संचालक पौैधों को नष्ट करते जा रहा है. बता दें कि सड़क को चौड़ा करने को लेकर जेसीबी मशीन से सड़क के पत्थर तथा पुराने कोलतार को निकाला जा रहा है. सड़क किनारे लगाये गये पौधे व उसके घेरे को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर नष्ट किया जा रहा है. इस तरह पर्यावरण को बचाने के लिये सरकार की ओर से लाखों की राशि खर्च कर वन विभाग के प्लांट को बरबाद कर दिया गया. इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रमीण जयप्रकाश भगत ने कहा कि बड़ी मुश्किल से सड़क की स्वीकृति मिली है. अभी से ही कार्य में मनमानी हो रही है. जयप्रकाश गोस्वामी ने कहा कि सड़क निर्माण के लिये इस तरह से अनगिनत पौधे को बरबाद किया गया है. श्याम सोरेन ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में जल जंगल व जमीन की सुरक्षा करना ही मुख्य बात है. इस तरह से पेड़ काट कर मनमानी की गयी है आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिये. सड़क निर्माण के लिये पेड़ काटे जाने की सूचना है. विभाग से बिना अनुमति लिये ही पौधे को नष्ठ किया गया है. मामले को लेकर विभाग के अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पहले स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. इसके बाद मामला दर्ज किया जायेगा. – रामचंद्र पासवान , वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी बोआरीजोर क्या कहते है कनीय अभियंतापौधे को हटाने के लिये वन विभाग से अनुमति नहीं ली गयी है. काम दौरान पौधों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वन विभाग को कम नुकसान हो.जय प्रकाश मंडल, कनीय अभियंता, सड़क निर्माण विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें