महज खानापूर्ति होकर रह गयी इंस्पायर एवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी कार्यशाला// जिला शिक्षा कार्यालय की अधूरी तैयारी का परिणाम सामने आया// 289 प्रतिभागी में 100 प्रतिभागियों ने नहीं लिया भाग तस्वीर: 41 व 42 इंस्पायर एवार्ड कार्यशाला में मॉडल के साथ बच्चेनगर प्रतिनिधि,गोड्डास्थानीय महिला कॉलेज परिसर में दो दिवसीय इंस्पायर एवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी कार्याशाला महज खानापूर्ति होकर रह गयी है. जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी कार्यशाला को लेकर राशि को पानी की तरह बहाने का कार्य किया गया है. महिला कॉलेज में टेंट तंबू लगा कर कई स्टॉल मॉडल के प्रदर्शनी के लिए लगाये गये थे. लेकिन बहुत सारे स्टॉल खाली देखे गये. मिली जानकारी के अनुसार दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी कार्यशाला में 664 प्रतिभागियों की उपस्थिति होनी थी. जिसमें सौ प्रतिभागियों ने कार्यशाला में भाग नहीं लिया. इंस्पायर एवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी कार्यशाला के पहले दिन पांच प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों से 380 प्रतिभागी में से 80 प्रतिभागी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरे दिन 289 प्रतिभागी में 20 प्रतिभागी अनुपस्थित रहे. पहले दिन उद्घाटन सत्र के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मंच से छात्र-छात्राओं एवं गाइड शिक्षकों को जानकारी दी गई थी कि इंस्पायर एवार्ड के इस विज्ञान प्रदर्शनी कार्यशाला के माध्यम से 49 मॉडल का चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजे जाने की बात कही गयी थी. लेकिन सौ प्रतिभागियों की अनुपस्थिति से दूसरे दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा देर शाम तक चयनित मॉडल की घोषणा नहीं किये जाने से उम्मीद लगाये प्रतिभागियों को निराशा हाथ लगी है. कुछ गाईड शिक्षकों में इंस्पायर एवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में कार्यों के स्टेंडर्ड व रिजल्ट प्रकाशित नहीं किये जाने को लेकर रोष व्यक्त किया गया है. छात्रों ने बताया कि इस इंस्पायर एवार्ड कार्यशाला को लेकर तीन चार सप्ताह से लगातार मेहनत कर मॉडल तैयार किये. लेकिन मॉडल चयन का रिजल्ट नहीं मिलने पर कई छात्र आहत होकर अपने अपने घर को लौट गये. बता दें कि इंस्पायर एवार्ड कार्यशाला का उद्घाटन बुधवार को डीसी द्वारा किया गया था.
??? ?????????? ???? ?? ??? ???????? ?????? ??????? ????????? ?????????// ???? ?????? ???????? ?? ????? ?????? ?? ?????? ????? ???// 289 ????????? ??? 100 ???????????? ?? ???? ???? ???
महज खानापूर्ति होकर रह गयी इंस्पायर एवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी कार्यशाला// जिला शिक्षा कार्यालय की अधूरी तैयारी का परिणाम सामने आया// 289 प्रतिभागी में 100 प्रतिभागियों ने नहीं लिया भाग तस्वीर: 41 व 42 इंस्पायर एवार्ड कार्यशाला में मॉडल के साथ बच्चेनगर प्रतिनिधि,गोड्डास्थानीय महिला कॉलेज परिसर में दो दिवसीय इंस्पायर एवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी कार्याशाला महज खानापूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement