पोडैयाहाट : प्रखंड में इन दिनों विद्युत आपूर्ति चरमरा गयी है. 15 दिनों से प्रखंड वासियों को 24 घंटे में महज दो से तीन घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. उपभोक्ताओं ने विभाग से आपूर्ति में सुधार किये जाने की मांग की है. वहीं विभाग की ओर से कम विद्युत आपूर्ति किये जाने की बात कही जा रही है.
उपभोक्ताओं का कहना है कि सब स्टेशन के पदाधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही से बिजली नहीं मिल पा रही है. वहीं बिजली नहीं रहने से लोगों को रात अंधेरे में गुजारना पड़ रहा है. विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. साथ ही गरमी में लोगों ज्यादा परेशानी हो रही है. लोगों न विभाग से जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग की है.