– अनागत प्रश्न कियान्वयन समिति ने लिया जायजा
– छह विभागों के कार्यो में त्रुटि को लेकर दिया गया निर्देश
– विभागों के कामों की रिपोर्ट असंतोषजनक : रंजन
– डीएसइ के खिलाफ विस में उठेगा मामला
गोड्डा : किसान भवन में झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सदस्यों ने जिले में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. समिति के सदस्य विधायक राजेश रंजन व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने बैठक में सभी मामलों को ध्यानपूर्वक सुना.
मौके पर डीसी के रवि कुमार, अजय लिंडा, डीडीसी देवेंद्र भूषण सिंह व सीएस डा. प्रवीण राम मौजूद थे. इसमें छह विभागों सर्व शिक्षा, जिला मत्स्य विभाग, खनन विभाग, वन विभाग, लघु सिंचाई विभाग, सेल्स टैक्स विभाग की रिपोर्ट का अवलोकन कर आवश्यक दिशा–निर्देश दिया गया. साथ ही वन विभाग व मनरेगा की राशि से बननेवाले चेक डेम योजना की रिपोर्ट को लेकर श्री रंजन ने असंतोष जाहिर किया.
डीएसइ की खिंचाई
समिति के सदस्य सह विधायक श्री रंजन ने पारा शिक्षक की नियुक्ति व हटाने के मामले को लेकर डीएसइ कमला सिंह की जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि ग्राम शिक्षा समिति पारा शिक्षकों को रखने व हटाने के प्रति जवाबदेह है लेकिन डीएसइ ने नियमों को ताक पर रखकर क्षेत्रधिकार का उल्लंघन कर पारा शिक्षक को हटाने का काम किया है. डीएसइ के खिलाफ विधानसभा में मामला उठाया जायेगा.
छिलका निर्माण में हुई अनियमितता
छिलका निर्माण में अनियमितता का उल्लेख करते हुए श्री रंजन ने बताया कि पोड़ैयाहाट प्रखंड के भटोधा से नवडीहा ग्राम तक मनरेगा के तहत दांड़ ढलाई दो लाख 67 हजार 700 सौ रुपये से करायी गयी.
संख्या 3/12-13 तथा दूसरा नवडीहा के छिलका से दाहापोखर तक दांड़ ढलाई, योजना संख्सा 18/13-14 राशि दो लाख 90 हजार, सिकटिया बहियार से हिटोला दांड ढलाई, योजना संख्या10/13-14, राशि दो लाख 90 हजार में व्यापक अनियमितता पायी गयी है. इन दांड़ों से किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है.