Advertisement
एक की मौत, दर्जनों आक्रांत
बीमारी : महगामा के लहठी गांव में फैला डायरिया महगामा : महगामा के भैंसाबरन गांव में डायरिया ने अपना पांव पसार दिया है. शुक्रवार को डायरिया पीड़ित 50 वर्षीय नरसिंह सोरेन की मौत हो गयी. अत्यधिक दस्त होने के कारण नरसिंह की मौत हुई है. वहीं गांव में दर्जनों लोग अक्रांत हैं. सूचना मिलते ही […]
बीमारी : महगामा के लहठी गांव में फैला डायरिया
महगामा : महगामा के भैंसाबरन गांव में डायरिया ने अपना पांव पसार दिया है. शुक्रवार को डायरिया पीड़ित 50 वर्षीय नरसिंह सोरेन की मौत हो गयी. अत्यधिक दस्त होने के कारण नरसिंह की मौत हुई है. वहीं गांव में दर्जनों लोग अक्रांत हैं. सूचना मिलते ही महगामा रेफरल अस्पताल की टीम ने सभी रोगियों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां रोगियो का इलाज डा तरुण मिश्रा की देख-रेख में किया गया. डायरिया रोगियों को स्लाइन के बाद ओआरएस घोल दिया जा रहा है.
दस्त व उल्टी की शिकायत पर मेडिकल टीम पहुंची गांव
मेडिकल टीम को शुक्रवार को सूचना मिली कि गांव में डायरिया फैला है. टीम ने तुरंत पहल करते हुये सभी रोगियों को अस्पताल तक पहुंचाया. हालांकि इसके पहले ही नरसिंह की मौत हो चुकी थी. बाकी परिजनों को अस्पताल पहुंचाया गया. डाॅ मिश्रा ने बताया कि दूषित पानी व दूषित भोजन का सेवन करने से अक्रांत परिवार डायरिया की चपेट में आ गये हैं. फिलहाल सभी रोगियों की हालत समान्य है.
ये हैं बीमार
तालामय हेंब्रम, सुहागिनी हांसदा, जीवन सोरेन, तालामय मरांडी, रसमीला टुडू, बास्की टुडू, संझला सोरेन, सनौती मरांडी आदि रोगियों का इलाज महगामा रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है.
क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ जेपी भगत ने कहा कि मेडिकल टीम की देख-रेख में इलाज किया जा रहा है. पीड़ित रोगियों की हालत सामान्य है. कहा कि डायरिया से पीड़ित रोगी अविलंब अस्पताल जाकर इलाज करायें. साथ ही ओआरएस का घोल लेने की जानकारी दी. कहा कि नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर ओआरएस का घोल का प्रयोग करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement