Advertisement
हंगामेदार रहा स्वास्थ्य मिशन समिति की बैठक
पोड़ैयाहाट : प्रखंड प्रशिक्षण भवन में प्रखंड प्रमुख अनिता सोरेन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मिशन समिति की बैठक सोमवार को हुई. जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पूजन रानी व प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अशोका यादव मौजूद थे. बैठक में नवडीहा पंसस सुमन पंडित ने स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. कहा कि प्रसव कराने […]
पोड़ैयाहाट : प्रखंड प्रशिक्षण भवन में प्रखंड प्रमुख अनिता सोरेन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मिशन समिति की बैठक सोमवार को हुई. जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पूजन रानी व प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अशोका यादव मौजूद थे. बैठक में नवडीहा पंसस सुमन पंडित ने स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. कहा कि प्रसव कराने आने वाली महिलाओं से प्रसव कक्ष में एएनएम द्वारा 100 रुपये की वसूली की जाती है. जो सरासर गलत है. साथ ही मलेरिया सुपरवाइजर क्षेत्र में न जाकर कार्यालय में ही काम करते हैं.
जिस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पूजन रानी ने कहा कि व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. यदि प्रसव कक्ष में प्रसूता से राशि की वसूली की जाती है तो दोषी एएनएम पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं अकासी पंसस ने कहा कि आंगनबाड़ी केद्रों की लचर व्यवस्था के कारण कुपोषित बच्चों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. साथ ही बरमसिया उपस्वास्थ्य केंद्र काफी जर्जर हालत में है. पंसस शेखर साह ने कहा कि व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये ताकि किसी तरह की समस्या नहीं आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement