गोड्डा : जिला पुलिस केंद्र में पदस्थापित दरोगा भुवनेश्वर सिंह की बुधवार रात हृदयगति रुक जाने से मौत हो गयी. गुरुवार सुबह जब काफी देर तक वह घर से बाहर नहीं निकला तो अन्य पुलिस कर्मियों ने उसके क्वार्टर में झांक कर देखा तो पाया कि वह कुर्सी से नीचे गिरे पड़े हैं.
इसके बाद दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नगर थाना प्रभारी अजय तिवारी ने बताया कि वह बीमार चल रहे थे. खाना बनाते समय हृदयगति रुक जाने से उनकी मौत हो गयी. पुलिस एसोसिएशन के सचिव अरविंद सिंह ने बताया कि श्री सिंह पूर्व में सीआइडी में कार्यरत थे. गोड्डा जिला में इनका पदस्थापन दो माह पूर्व ही हुआ था. वे आरा के सिरसिया गांव के रहनेवाले थे.
दिसंबर माह में वे सेवानिवृत्त होनेवाले थे. वहीं दारोगा के निधन पर पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, डीएसपी मनोरंजन प्रसाद सहित नगर थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने स्व. सिंह को अंतिम सलामी दी. मौके पर दो मिनट का मौन भी रखा गया. इस अवसर पर नगर थाना प्रभारी अजय तिवारी, अरविंद सिंह, बी एन सिंह, अबू जफ्फर खान, मो. इजहार, अशोक कुमार सिंह, मुक्ति नारायण सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.