गोड्डा : भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हरेंद्र सिंह की गुरुवार को मौत हो गयी. डय़ूटी के दौरान उल्टी हुआ और उसकी मौत हो गयी. बैंक कर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह बिहार के सिवान जिले के रहनेवाले थे.
अस्पताल में मौजूद कर्मियों में जिला समन्वयक एस डी मेहरा, संजीव कुमार झा, राजीव कुमार, आदि कर्मियों ने उनके निधन पर शोक जताया. मौके पर पहुंचे नगर थाना के सअनि विश्वनाथ सिंह व मुक्तिनारायण सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.