Advertisement
शादी कर दूसरे के हाथ बेची दी गयी गोड्डा की युवती
गोड्डा : जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से अक्सर मानव तस्करी के कई मामले आते रहे हैं. जिसमें गरीब परिवार की लड़कियों को बहला-फुसलाकर दलालों द्वारा बाहर बेच दिया जाता है. अब एक नयी बात सामने आ रही है. जिसमें बिचौलिये गरीब परिवारों की लड़कियों को उनके रिश्तेदारों की मदद से शादी के नाम पर बाहर […]
गोड्डा : जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से अक्सर मानव तस्करी के कई मामले आते रहे हैं. जिसमें गरीब परिवार की लड़कियों को बहला-फुसलाकर दलालों द्वारा बाहर बेच दिया जाता है. अब एक नयी बात सामने आ रही है.
जिसमें बिचौलिये गरीब परिवारों की लड़कियों को उनके रिश्तेदारों की मदद से शादी के नाम पर बाहर ले जाकर बेच देते हैं. बाद में लड़की को पता चलता है कि शादी नकली थी. गोड्डा में बुधवार को ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जिसमें मुफस्सिल थाना अंतर्गत मजडीहा गांव की युवती शिम्पी कुमारी (काल्पनिक नाम) को पुलिस ने सीजेएम के न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान लेने के लिये प्रस्तुत किया.
सीजेएम के आदेशानुसार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आनंदा सिंह ने शिम्पी का बयान दर्ज किया है. अपने बयान में शिम्पी ने बताया मेरे माता-पिता ने अपने रिश्तेदार के झांसे में आकर मेरी शादी विजनौर उत्तर प्रदेश के महेशपुर निवासी रोहित केवट के साथ कर दी.
शादी के बाद मैं अपने मां-बाप के साथ अपने पति रोहित केवट के घर महेशपुर गयी. मेरे माता- पिता दो तीन दिन रह कर वापस घर चले आये. उसके बाद मेरे पति रोहित ने कहा कि मैं बाल-बच्चेदार व्यक्ति हूं. तुम मेरी कुछ नहीं हो. तुम्हें कविंद्र सिंह के साथ शादी करनी होगी.
रोहित ने कविंद्र सिंह के हाथों ढाई लाख रुपये में मुझे बेच दिया. सात आठ दिन के बाद मैं किसी तरह आधी रात को वहां से भाग गयी. पूछते-पूछते घर आयी. बताया कि मेरे साथ कविंद्र सिंह तथा रोहित केवट दोनों ने दुष्कर्म किया. मालूम हो कि शिम्पी कुमारी के लिखित आवेदन पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 566 अगस्त की 13 तारीख 2015 को मामला दर्ज किया था. धूधिया देवी डांडो दुमका, रोहित केवट महेशपुर (यूपी), गुजरा केवट जमनीपहाड़पुर गोड्डा, कविंद्र सिंह खोरी (यूपी) को आरोपित बनाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार धूधिया देवी जो शिम्पी की मां कि ननद की ननद है, वो गुजरा केवट ने शिम्पी की शादी रोहित के साथ करायी थी. रोहित केवट ने कविंद्र सिंह से ढाई लाख में सौदा तय कर जब शिम्पी को बेचा तो उसमें से डेढ लाख रुपये धूधिया व गुजरा केवट को मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement