Advertisement
कच्ची सड़क पर आवागमन को विवश ग्रामीण
पंचायत चुनाव के पांच साल. हनवारा के गम्हरिया पंचायत की नहीं बदली तसवीर हनवारा : महगामा के गम्हरिया पंचायत की तसवीर पांच वर्षो में जस की तस है. पंचायत चुनाव के बाद लोगों में विकास की उम्मीद जगी थी, लेकिन वह पूरी नहीं हो पायी. मूलभूत सुविधाएं जैसी सड़क, बिजली, पानी, इंदिरा आवास तथा नाला […]
पंचायत चुनाव के पांच साल. हनवारा के गम्हरिया पंचायत की नहीं बदली तसवीर
हनवारा : महगामा के गम्हरिया पंचायत की तसवीर पांच वर्षो में जस की तस है. पंचायत चुनाव के बाद लोगों में विकास की उम्मीद जगी थी, लेकिन वह पूरी नहीं हो पायी. मूलभूत सुविधाएं जैसी सड़क, बिजली, पानी, इंदिरा आवास तथा नाला की समस्या से पंचायत वासियों को छुटकारा नहीं मिला. पंचायत की दशा पांच सालों के दौरान बेहतर नहीं हो पायी.
पंचायत के लगभग सभी गांव की स्थिति कमोवेश एक समान है. हालांकि पांच सालों के दौरान मनरेगा, बीआरजीएफ, मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना से आवंटित लाखों राशि खर्च तो किये गये, लेकिन योजनाबद्ध तरीके से नहीं हो पाया. आज भी पंचायत की सड़के कीचड़मय है. पंचायत के कैथिया, बोरिया, सरवा आदि आदिवासी गांव की हालत सबसे ज्यादा खराब है. पंचायत में बिजली के साथ-साथ सिंचाई की सुविधा नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में अन्तयोदय व बीपीएल परिवारों के लिए कोई सुविधा नहीं दिखाई दे रही है.
क्या कहती है मुखिया
पांच वर्षों में 15 पीसीसी का निर्माण कराया. वार्षिक योजनाओं के तहत काम को प्राथमिकता से पूरा कराया. फंड के अभाव में विकास काम और भी बाधित रहा.
– उर्वशी देवी ,मुखिया, गम्हरिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement