19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षरता से ही बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर लगेगी रोक

ग्रामीण क्षेत्र में साक्षरता दर बढ़ाने पर जोर गोड्डा : बाल विवाह निषेध अभियान विषय वस्तु पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सोमवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिला अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय भवन में आयोजित इस गोष्ठी में सहयोगी के रूप में साथी संस्था गोड्डा एवं क्रेज झारखंड सहभागी […]

ग्रामीण क्षेत्र में साक्षरता दर बढ़ाने पर जोर
गोड्डा : बाल विवाह निषेध अभियान विषय वस्तु पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सोमवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिला अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय भवन में आयोजित इस गोष्ठी में सहयोगी के रूप में साथी संस्था गोड्डा एवं क्रेज झारखंड सहभागी थे.
इस दौरान वक्ताओं ने बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर अपनी बातों को रखा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आनंद प्रकाश ने कहा कि गांव में बसने वाला हमारा देश आज भी साक्षरता दर में काफी पिछड़ा है. साक्षरता के बल पर ही बाल विवाह निषेध अभियान को सफल बना सकते हैं.
खेती करने वाले किसान के मन में आज भी मिथक है कि जितने हाथ होंगे उतने उसे मदद मिलेगी. इसलिए बाल विवाह जैसी प्रथा ने जन्म लिया व जनसंख्या में भी बढ़ोतरी हुई. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने कहा कि गरीबी, अशिक्षा एवं देहाती क्षेत्रों में सरकारी योजना का नहीं पहुंच पाना भी इस कुप्रथा को रोकने में सक्षम नहीं है. कहा कि लोगों में सामाजिक चेतना जगाने की जरूरत है.
बार अध्यक्ष सुशील कुमार झा ने अभियान के तहत इस कार्यक्रम को लेकर आगे बढ़ते हुये आमुलचूल परिवर्तन की बात कही. वहीं महासचिव योगेश चंद झा ने गांव-गांव जाकर 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के बीच बाल विवाह के कुपरिणामों को बताने पर बल दिया. काउंसिल सदस्य डी नारायण ने कानून के तहत इस पर सख्ती से पालन करने पर जोर दिया.
जबकि धन्यवाद ज्ञापन सर्वजीत झा ने किया. मौके पर अधिवक्ता रविशंकर झा, रतन कुमार दता, उदयकांत शुक्ला, विधुभूषण झा, सीताराम यादव, संजय कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार सिंह, प्रमोद कुमार पंडित, अफसर हसनैन सहित कई अधिवक्ता के साथ-साथ पीएलभी व साथी व क्रेज इंडिया के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें