28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप

गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक व प्रभारी को बनाया बंधक हनवारा (गोड्डा) : महगामा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लहठी के एक सहायक शिक्षक पर ग्रामीणों ने एक छठी क्लास की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर गुरुवार को स्कूल खुलते ही बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों […]

गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक व प्रभारी को बनाया बंधक
हनवारा (गोड्डा) : महगामा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लहठी के एक सहायक शिक्षक पर ग्रामीणों ने एक छठी क्लास की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर गुरुवार को स्कूल खुलते ही बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के सहायक शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को बंधक बना लिया.
ग्रामीणों ने शिक्षक पर आरोप लगाया है कि एक सितंबर को छठी कक्षा की छात्रा के साथ टिफिन के वक्त छेड़खानी की है. ग्रामीण शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
दो सितंबर को नहीं आये आरोपित शिक्षक : ग्रामीणों के अनुसार, एक सितंबर को छठी कक्षा की छात्रा के साथ आरोपित शिक्षक ने मध्याह्न भोजन के क्रम में छेड़छाड़ किया. इस बात की सूचना छात्रा ने अपने पिता को घर आकर दी. छात्रा की बात पर पिता तथा ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया.
दो सितंबर को शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित रहे. गुरुवार को जैसे ही शिक्षक विद्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव कर हंगामा करते हुए आरोपित शिक्षक तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक को कमरे में बंद कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए शिक्षक के साथ मारपीट भी की.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना : ग्रामीणों ने महगामा पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद एएसआइ बुधू साह तथा सुरेंद्र ठाकुर दल-बल के साथ लहठी गांव पहुंचकर शिक्षक को मुक्त कराया.
इस दौरान मुखिया मीना सोरेन, प्रबंधन समिति अध्यक्ष धानु साह की उपस्थिति में थाना प्रभारी ने लोगों की सहमति पर निर्णय लिया गया कि मामले में बच्ची की बदनामी होगी. इस कारण मामले को रफा-दफा कर शिक्षक को सुधरने का मौका दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें