23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू नेताओं ने किया गांवों का दौरा

गोड्डा : आजसू पार्टी की दुमका में होने वाले प्रमंडलीय लोक महापंचायत रैली की सफलता को लेकर पथरगामा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर जन जागरण अभियान चलाया गया. इसमें पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्यों के अलावा प्रभारी शामिल थे. बंदनवार, लखनपहाड़ी, कदमा, पीपरा, पडुआ, वंशीपुर, महेशपुर, कैथिया, सिमरिया, गांव के लोगों से संपर्क […]

गोड्डा : आजसू पार्टी की दुमका में होने वाले प्रमंडलीय लोक महापंचायत रैली की सफलता को लेकर पथरगामा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर जन जागरण अभियान चलाया गया. इसमें पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्यों के अलावा प्रभारी शामिल थे.

बंदनवार, लखनपहाड़ी, कदमा, पीपरा, पडुआ, वंशीपुर, महेशपुर, कैथिया, सिमरिया, गांव के लोगों से संपर्क किया और लोगों से दुमका पहुंचने का आह्वान किया. जोनाथन टुडू, देवेंद्र कुमार महतो, महावीर महतो, दशरथ महतो, रंजीत राय, राजकुमार मंडल, एजाउद्दीन अंसारी ने कहा कि महा पंचायत रैली से झारखंड की दशा और दिशा तय होगी. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो राज्य की जनता को संदेश देंगे कि राज्य गठन के बाद से जनप्रतिनिधियों के उदासीन रहने से विकास अब तक ठप रहा.

पार्टी नेता रंजीत राय ने कहा कि करीब 10 हजार से अधिक लोग दुमका जायेंगे. वहीं दूसरी तरफ पार्टी के महिला सेल से जुड़ी कंचन माला, फूलकुमारी, रीता देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी ने भी भ्रमण कर महिलाओं की उपस्थिति का आह्वान किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें