गोड्डा : नगर थाना परिसर में रविवार को पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई. इस दौरान फसिया के जसमिन अंसारी, सुंदर मोड़ के नरेश साह, खटनई के कुमोद पासवान, हरिपुर के जितेंद्र पासवान, देवीपुर की गुलफसन बीबी, रतनपुर सीताराम मंडल, चरकाकोल की संगीता देवी, दुधीया पहाड़ी के सुरेंद्र यादव, जमनी पहाड़पुर की दयावती देवी, भोडाय की कविता देवी, सरकंडा की बीबी नुरेशा खातून आदि के मामले में सुनवाई हुई. कोषांग सचिव सह इंस्पेक्टर परिखन दास के समक्ष दो मामलों में सुनवाई के पश्चात सुलह कराने पर विदाई दी गयी.
ठाकुरगंगटी थाना के बुधवाचक गांव निवासी अकबर अली व अमीना खातून और मुफस्सिल थाना के हरिपूर गरबन्ना के जितेंद्र पासवान व खटनई की कंचन देवी के मामले में वादों का निबटारा कर विदाई दी गयी. महिला प्रताड़ना संबंधित मामले में कड़ी हिदायत देकर अगले रविवार को खैरियत रिपोर्ट देने की बात कही गयी.
सदस्यों ने बताया कि दोनों मामलों में महिला पक्ष द्वारा प्रताड़ना करने की बात रखी गयी. दूसरे पक्ष को समझा कर व दोनों पक्षों के बीच उत्पन्न हुए मदभेद खत्म कराकर विदाई दी गयी. इस दौरान कोषांग सदस्य खुर्शीद चौधरी, मुजीब आलम, मो सज्जाद, मो नईम, अधिवक्ता जिया तारा, मुन्नी रानी, पूनम झा गुड्डी, गुलशन आरा, कल्याणी देवी आदि मौजूद थे.